टूटी नालियां व सड़के,रास्ते पर जलभराव से ग्रामीण परेशान

महाराजगंज : महराजगंज जनपद के विकास खण्ड धानी में स्थित ग्राम पंचायत पुरन्दरपुर टोला केवटलिया में सैकड़ों की आबादी पिछले कई वर्षों से गंदगी और जलजमाव की समस्या से जूझ रही है। गांव की टूटी सड़कें और नालियां ग्रामीणों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है।
विकास खंड धानी के पुरन्दरपुर गांव टोला केवटलिया की सैकड़ों की आबादी कई वर्षों से गन्दगी का दंश भुगत रही है। गांव की टूटी सड़कें और नालियां व जगह-जगह जलजमाव होने से फैल रही बदबू ने ग्रामीणों का घरों के सामने बैठने दुश्वार हो गया है। ग्रामसभा के जिम्मेदार को इनकी समस्या से कोई लेना देना नहीं है। ग्रामीणों ने उक्त समस्या को लेकर कइ बार संबंधितो को अवगत कराया लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल सका और गांव में जस की तस गंदगी पसरी हुई है। विकास खंड धानी के पुरन्दरपुर गांव टोला केवटलिया की टूटी सड़कें और नालियां व रास्तों में जगह-जगह जलभराव गांव के विकास को आइना दिखा रहा है।
रिपोर्टर : इरफान अहमद
No Previous Comments found.