शंकरपुर में टूटी नालियों से परेशान ग्रामीणः कई वर्षों से मरम्मत का इंतजार, सड़कों पर बह रहा गंदा पानी

महाराजगंज : निचलौल विकासखंड के ग्राम सभा शंकरपुर में टूटी नालियों की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। बिशोखोर के टोला शंकरपुर में नालियों की साफ-सफाई न होने से स्थिति गंभीर हो गई है।
नालियों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों गुलाब प्रजापति, संदीप, मुजेश कुमार, कमलेश, बिकाऊ और विनोद ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। नालियों में कूड़ा-करकट जमा होने से पानी का बहाव सड़कों की तरफ हो रहा है। इस समस्या को लेकर जब ग्राम प्रधान विनोद कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने नालियों की मरम्मत जल्द कराने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.