डॉ.ईश्वरचंद विद्यासागर व एडीओ पंचायत सुरेश कन्नौजिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना की

महाराजगंज : स्थानीय स्वास्थ्य विभाग,नगर पालिका और पंचायती राज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विशेष संचारी रोग नियंत्रण व हर घर दस्तक अभियान के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया।

मंगलवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.ईश्वरचंद विद्यासागर व एडीओ पंचायत सुरेश कन्नौजिया के नेतृत्व में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व हर घर दस्तक अभियान का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली निकाली गई।रैली के पूर्व एनएएम व सफाईकर्मीयों के साथ बैठक कर क्षेत्र मे साफ सफाई कर डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, मष्तिष्क ज्वर  आदि रोगों के रोकथाम के लिये जरुरी उपाय करने के निर्देश दिये। उसके बाद जागरूकता रैली में समस्त विभाग के कर्मचारी व सफाईकर्मियों ने संचारी रोग के रोकथाम के लिए स्लोगन लिखे तख्ती हाथों मे लेकर नगर का भ्रमण किया और लोगों को रोग के प्रति जागरूक किया।इस दौरान अविनाश सिंह, प्रदीप चौरसिया, शैलेश पांडेय, अरुण सिंह, महताब, राकेश यादव,अजीत चौधरी,सुरेश राय सहित अन्य सहकर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.