रजिस्ट्री अनुबंध के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कर रहे मुकेश जयसवाल

फरेन्दा : आनंदनगर थाना फरेंदा  में रहने वाले  राजकुमार पुत्र इन्द्रासन और मुकेश जयसवाल पुत्र विष्णु जयसवाल के बीच एक संपत्ति की खरीद-फरोख्त का समझौता हुआ था। दोनों पक्षों ने रजिस्ट्री अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे और तय किया था कि जल्द ही रजिस्ट्री कराई जाएगी। इस   अनुबंध में 1000000( दस लाख ) रुपये एडवांस भी दिया गया।हालांकि, समय बीतने के बाद भी विक्रेता ने रजिस्ट्री नहीं कराई। हम जब भी रजिस्ट्री के लिए कहते तो वो टाल मटोल करते हैं। और कहते कि जल्द ही रजिस्ट्री कराएगा, लेकिन खरीदार को बार-बार टालमटोल का सामना करना पड़ा। खरीदार राजकुमार ने विक्रेता मुकेश से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन विक्रेता ने कोई जवाब नहीं दिया विक्रेता ने रजिस्ट्री नहीं कराई क्योंकि उसे लगता था कि संपत्ति की कीमत बढ़ जाएगी और वह अधिक पैसे कमा सकता है। इसके अलावा, विक्रेता ने खरीदार को धमकी दी कि अगर उसने दबाव डाला तो वह संपत्ति को किसी और को बेच देगा। जिससे हम हैरान और परेशान होकर के फरेंदा थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग करते है।इस मामले में थाना प्रभारी फरेन्दा ने बताया कि मामला हमारे जानकारी में नहीं है अगर ऐसा कोई भी मामला आता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर - इसराईल खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.