शिवकुमार खाद भंडार सबया पर अधिकारियों की निगरानी में यूरिया वितरित

महाराजगंज : सबया ढाला पर स्थित उर्वरक की दुकानों पर मंगलवार को कृषि विभाग के अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों की निगरानी में खाद वितरित करवाया गया। स्थानीय चौराहे पर स्थित दुकानों पर यूरिया खाद आने की सूचना मिलते ही सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच कृषि विभाग के कर्मचारी भी दुकानों पर पहुंच गए जिन्होंने खाद का वितरण शांति पूर्वक व नियमबद्ध तरीके से करवाया। सहायक विकास अधिकारी कृषि धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सबया चौराहे पर स्थित निजी उर्वरक की दुकानों पर लगभग 850 बोरी यूरिया प्राप्त हुआ था। जिन्हें प्रति आधार कार्ड एवं खेत के क्षेत्रफल के हिसाब से निर्धारित मूल्य पर वितरित करवाया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार निचलौल पीयूष जायसवाल ने भी देर शाम को दुकानों पर पहुंच उर्वरक वितरण का निरीक्षण किया।शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान सुबह से लेकर शाम तक डटे रहे। साथ ही हल्का लेखपाल अखिलेश सिंह,अंशुमान महतो उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.