शिकायतकर्ताओं पुनः किसी समक्ष अधिकारी से जांच की मांग की, जांच के नाम सिर्फ खानापूर्ति कर चलते बने जांच अधिकारी

महाराजगंज : विकासखंड सिसवा के ग्रामसभा सोनबरसा मे विकास कार्यों को लेकर ग्रामवासी के शिकायत पर पहुंचे जांच अधिकारी ने सिर्फ खानापूर्ति करते हुये चलते बने,शिकायतकर्ता ने विकास कार्यों मे घोटाले का आरोप लगाते हुये जिलाधिकारी से पुनः सक्षम अधिकारी द्वारा जांच की मांग की है। ग्राम सोनबरसा निवासी भाकपा माले जिला सचिव संजय निषाद, गौरव कुमार ओझा, रविंद्र कुमार साहनी, राम उग्रह निषाद, प्रभु चौधरी, दीनबंधु यादव,छागूर निषाद सहित कई अन्य ग्रामवासियो द्वारा जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों शिकायती पत्र लिख गांव मे विकास कार्यों मे घोटाले और शासकीय धन का बंदरबाट का आरोप लगाते हुये जांच की मांग की थी। जिसके लिये जिला दिव्यांगजन शसक्तिकरण अधिकारी कन्हैया यादव के नेतृत्व दो सदस्यीय जांच टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई। जो बुधवार को अपराह्न गांव के सचिवालय मे पहुचे। शिकायतकर्ता ने अधिकारियो के समक्ष सचिवालय के मरम्मत, चार दीवारी निर्माण, मनरेगा पार्क,सड़क नाली निर्माण, पथ प्रकाश से संबंधित मामलों की जांच करने का आग्रह जिस पर जांच अधिकारी दो स्थानों का निरिक्षण किया जहां कोई कार्य नजर नही आया उसके बाद स्थानीय लोंगो और पत्रकारों द्वारा बार बार पूछने के बावजूद बिना जवाब दिये वहां से निकल लिये। सोनवरसा मे जांच करने पहुंचे अधिकारियों से असंतुष्ट हो कर शिकायतकर्ताओं मामले की पुनः किसी दूसरे सक्षम अधिकारी से जांच की मांग की है। इस मामले मे शिकायतकर्ता संजय निषाद ने कहा कि ये जांच 9 जुलाई को होनी थी पर दूसरी तिथि 16 जुलाई दिया गया और मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने महज खानापूर्ति कर निकलने लगे ज़ब गांव के लोंगो ने मामले से संबंधित प्रशन पूछे तो जांच अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी और निकल गये।शिकायतकर्ताओ ने किसी अन्य सक्षम अधिकारी से निष्पक्ष विकास कार्यों की जांच कराये जाने के लिये जिलाधिकारी से मांग की है। अन्यथा धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.