आलमाइटी का छात्र अमन अहमद प्रदेश स्तरीय इंस्पायर अवार्ड में चयनित

महाराजगंज - आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज बृजमनगंज के छात्र अमन अहमद का चयन प्रदेश स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है।अमन अब प्रदेश स्तर पर अपना माडल प्रस्तुत करेगा।अमन ने ट्रेन में आग लग जाने पर सुरक्षा के लिए फॉयर अलार्म सिस्टम का माडल प्रस्तुत किया था जिससे निर्जन स्थान पर आपात स्थिति में वाशरूम का पानी इस्तेमाल कर तत्काल आग पर काबू पाया जा सके। छात्र की इस रचनात्मकता,समस्या-समाधान और वैज्ञानिक कौशल का प्रदर्शन देख निर्णायक मण्डल ने उसकी काफी सराहना की।चयनित छात्र को बधाई देते हुए विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा की यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी। यह विद्यालय के अनुशासन एवं शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है।उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इस योजना के अन्तर्गत विद्यालय के छात्र व छात्रा जनपद व मण्डल स्तर पर चयनित होते हैं। यह दूसरा अवसर है जब हम प्रदेश स्तर तक की प्रतिस्पर्धा तक पहुँचे हैं। दूसरी बार विद्यालय के छात्र का प्रदेश स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित होना यह प्रमाणित करता है कि हम केवल किताबी ज्ञान नही देते बल्कि बच्चे की समग्र कौशल क्षमता का विकास करते हैं।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक - शिक्षिकाओं ने चयनित छात्र को बधाई दिया।
रिपोर्टर - इरफान अहमद
No Previous Comments found.