तेज रफ्तार बाइक ने बुग्गी को मारी टक्कर, तीन लोग घायल

महाराजगंज : नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 16 सरदार पटेल नगर में सबया में शनिवार को एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे चल रही एक बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बुग्गी में जुता खच्चर बुरी तरह जख्मी होकर अधमरा हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार तेज गति में था और असंतुलित होकर सीधे बुग्गी से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुग्गी उलट गई और सवार लोग नीचे गिर पड़े। घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। खच्चर की स्थिति भी काफी नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में बाइक चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.