भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत तीन युवक गंभीर रूप से घायल

महाराजगंज : जनपद महाराजगंज स्थित नगर पंचायत बृजमनगंज के पेट्रोल पंप के पास रविवार देर शाम लगभग 7:30 बजे दो बाइक सवार की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई एवं दोनों बाइक चकनाचूर हो गए दूसरे बाइक चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इस घटना को देखकर आसपास के लोग स्तब्ध रह गए घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज पुलिस में मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के माध्यम से घायल तीनों युवकों को CHC बृजमनगंज अस्पताल पहुंचाया घटना को देख सुनते ही सीएससी अस्पताल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई इस भीषण दुर्घटना में मृतक की पहचान बृजमनगंज कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रदीप मोदनवाल के पुत्र शैलेश कुमार के रूप में हुई तीन अन्य गंभीर रूप से घायल है जिसमें एक राजू पुत्र प्रदीप मोदनवाल वार्ड नंबर 13 बृजमनगंज निवासी है दूसरा तबारक अली पुत्र जुगत ग्राम सभा पृथ्वीपालगढ़ टोला बिरजा चक तीसरे घायल युवक का नाम रमजान पृथ्वीपालगढ़ टोला बिरजा चक निवासी है l घायल युवकों को सीएचसी बृजमनगंज के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया l इस घटना से पूरे बृजमनगंज कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है घटना को सुनकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि नगर अध्यक्ष राकेश जयसवाल,सभासद झीनक विश्वकर्मा, सभासद धर्मेंद्र चौरसिया, अनिल माणि, दिलीप चौधरी, योगेंद्र यादव सहित अनेक लोग घटनास्थल पर पहुंचे l बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार राय, बृजेश पाल सहित अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे
इस घटना के संबंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दिनांक 27/7/25 को समय लगभग 19:30 बजे कस्बा बृजमनगंज हाइडिल के सामने मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51 बीपी 6780 सीडी डीलक्स तथा सफेद अपाचे मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई सीडी डीलक्स पर बैठे शैलेश उर्फ पेंटर उम्र करीब 30 वर्ष तथा राघवेंद्र उम्र करीब 27 वर्ष पुत्रगण प्रदीप निवासी स्टेशन रोड कस्बा बृजमनगंज थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको इलाज हेतु सीएचसी बृजमनगंज लाया गया जहां शैलेश उर्फ पेंटर को चिकित्सकों द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया तथा राघवेंद्र उपरोक्त को इलाज हेतु बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रवाना किया गया अपाचे सवार रमजान पुत्र मोती निवासी शीतलपुर उम्र 25 वर्ष तथा तबारक पुत्र जूगत निवासी बिरजाचक उम्र 27 वर्ष थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गए तबारक पुत्र जूगत उपरोक्त को इलाज हेतु सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया तथा रमजान पुत्र मोती को उपरोक्त को इलाज हेतु सदर अस्पताल महाराजगंज रवाना किया गया मृतक शैलेश उर्फ पेंटर उपरोक्त के शव का पंचायत नामा भर के पोस्टमार्टम हेतु महराजगंज रवाना किया जा रहा है क्षतिग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलों को कब्जे में ले लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है |
रिपोर्टर : इरफान अहमद
No Previous Comments found.