जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट को बदनाम करने की साज़िश, सभी आरोप निराधारः मनीष जायसवाल

महराजगंज : संतोष जायसवाल, मनीष ट्रेडिंग कंपनी के मालिक ने स्पष्ट किया है कि उनका जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट से कोई सरोकार नहीं है और उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से तथ्यहीन और आधारहीन हैं। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर 2023 को चक्र कंपनी के मैनेजर श्री यादव द्वारा लगाए गए आरोपों का न तो कोई सबूत है और न ही सच्चाई। मनीष जायसवाल ने बताया कि जिस तेल कंपनी की दुकान को सील किया गया था, उसका तेल सैंपल लगभग दो महीने बाद आया, जो पूरी तरह से मानक अनुरूप पाया गया। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन खाद्य विभाग के अधिकारी ने दुकान को दोबारा खोलने का आदेश जारी किया था। उन्होंने यह भी बताया कि जब कंपनी पर आरोप लगाए गए थे, तब बदनामी से बचने के लिए अपनी तेल पैकिंग से नाम और लोगो को हटा दिया गया था। मनीष जायसवाल ने यह दावा किया कि कंपनी के मैनेजर द्वारा लगाए गए आरोप दरअसल एक सोची-समझी साज़िश का हिस्सा थे, जिसका उद्देश्य जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट की छवि खराब करना था। इस पूरे मामले में सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. टी. आर. रावत ने जानकारी दी कि निरीक्षण के दौरान कंपनी के सभी कागजात सही पाए गए हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट के खिलाफ की गई कार्रवाई अविवेकपूर्ण और राजनीतिक प्रेरित हो सकती है।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.