अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद ने शिव भक्तों में किया प्रसाद वितरण

महाराजगंज :  सिसवा क्षेत्र के ग्राम हरपुर पकडी स्थित बउरहवा बाबा शिव मंदिर  में श्रावण मास  सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं  जलाभिषेक किया। श्रावण मास की प्रतीक सोमवार की सोमवार की भांति इस सोमवार को भी प्रसाद वितरण  गया ।जिसमें हजारों भक्तों ने शिव मंदिर में जलाभिषेक के  उपरांत  अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, के जिलाध्यक्ष  आचार्य रविश सोनू त्रिपाठी द्वारा आयोजित प्रसाद वितरण  कार्यक्रम में शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । आचार्य रवि सोनू त्रिपाठी  ने बताया हर सोमवार की भांति इस सोमवार भी प्रसाद वितरण किया जा रहा है।पूरा पवित्र श्रावण मास में हर सोमवार को  शिव भक्तों की सेवा में प्रसाद वितरित किया जाता रहेगा। इस अवसर पर

अशोक कुशवाहा,पवन प्रजापति, शुभम मिश्रा,धिरु, कुंवर,मनिष जायसवाल, मिठ्ठू, मनिष गोड़, विवेक श्रीवास्तव, सहित अन्य कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.