शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद

महराजगंज - पुलिस अधीक्षक श्री सोमेन्द्र मीना (I.P.S.) के निर्देश पर जनपद में अपराध व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोठीभार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी निचलौल श्री अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थाना कोठीभार के प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित पुलिस टीम ने दिनांक 29 जुलाई 2025 को एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्त नूर आलम उर्फ आलम, पुत्र करमुल्लाह, निवासी बरगहा, थाना नेबुआ नौरंगिया, जनपद कुशीनगर (उम्र लगभग 42 वर्ष) को टैक्सी स्टैंड चोखराज के पास नहर के किनारे से रात लगभग 11 बजे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी की गई दो हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिलें (UP53CK2414 व UP57R4672) तथा ₹230 नकद बरामद किए गए। बरामद मोटरसाइकिलों में एक काले-लाल रंग की हीरो एचएफ डीलक्स (चेचिस नंबर:MBLHAR050H9A01059, इंजन नंबर: HA11EPH9A05374) और दूसरी काले-सफेद रंग की हीरो एचएफ डीलक्स (चेचिस नंबर: MBLHA11EW09J20754, इंजन नंबर: HA11EFD9J27027) शामिल हैं। ये दोनों वाहन थाना कोठीभार पर पंजीकृत मुकदमा मु0अ0सं0 234/25 व 235/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस से संबंधित हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सिसवा उ0नि0 उमाकान्त सरोज, का0नि0 राहुल कुमार, का0 दीपक यादव, का0 विवेक यादव, का0 सिकन्दर यादव व का0 राजू यादव शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। उस पर पूर्व में थाना खड्डा व रामकोला जनपद कुशीनगर में चोरी, आम्र्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट समेत कुल सात मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त को विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।
रिपोर्टर - मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.