जिस पंचायत को घर-घर कचरा उठाने को गाड़ी मिली,वहां के गाड़ियों में खड़े खड़े लग रहा है जंग

महाराजगंज - बृजमनगंज व धानी ब्लॉक के दर्जनों ग्राम पंचायत में स्वच्छता मिशन के तहत घर घर कचरा संग्रहण की योजना है। लेकिन इसके लिए ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराई कचरा कलेक्शन गाड़ी जब से आई है तभी से खड़े खड़े लग रही हैं जंग। इस गाड़ी पर गांव के बच्चे खेलते दिखाई देते है। पूरे ग्राम पंचायत के किसी भी टोले पर आज तक कचरा गाड़ी दिखाई नहीं दी। इस पर जब हमारे संवाददाता ने विभिन्न ग्राम सभा के विभिन्न टोले पर ग्रामीणों से बातचीत किया तो आधे से ज्यादा ग्रामीणों को इस बात की भनक ही  नहीं है कि हमारे ग्राम सभा में कचरा गाड़ी भी है ग्रामीणों का कहना है कि आज तक हमने कभी कचरा गाड़ी का मुंह नहीं देखा हम अपना पूरा कचरा इकट्ठा करके इधर-उधर फेंक देते हैं। इससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है, खासकर उन इलाकों में जहाँ कचरा जमा हो रहा है। कचरा न उठने के कारण  दुर्गंध और बीमारियों का खतरा,नालियों का बंद होना और पानी का जमाव,मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप,पर्यावरण प्रदूषण गाँवो में बढ़ रहा है।स्थानीय लोगो ने प्रशासन से अपील की है की जब सरकार ने हमारे लिए इतनी सुविधा उपलब्ध कराई है तो अब तक हम लोगो को मिला क्यू नही लोगो का कहना है कि अधिकारियों को समस्या का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द कचरा प्रबंधन प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक कदम उठाना चाहिए जिससे की नागरिकों को स्वच्छ वातावरण प्रदान हो।

रिपोर्टर - इरफ़ान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.