श्रीकृष्ण गौशाला में हुआ विशेष आयोजन,अतिथियों ने दिलाया संकल्प

महाराजगंज : सिसवा के श्रीकृष्ण गौशाला में एक विशेष आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला विभाग प्रचारक राजीव नयन, जिला प्रचारक विनय और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल ने गौशाला का दौरा किया।
इस दौरान गौशाला के सभी गोपालमित्र और स्वयंसेवक उपस्थित रहे। अतिथियों ने गौशाला में रह रही गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया। कार्यक्रम के दौरान विभाग प्रचारक ने उपस्थित लोगों को गौसंरक्षण और सेवा के लिए संकल्प दिलाया।
राजीव नयन ने लोगों से अपील की कि वे अपने जन्मदिन, बच्चों के जन्मदिवस और विवाह वर्षगांठ जैसे विशेष अवसरों को गौशाला में मनाकर भारतीय संस्कृति के संरक्षण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में गौसेवा की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम में गौशाला के संरक्षण और विकास को लेकर चर्चा की गई। स्थानीय लोगों से गौशाला को स्वावलंबी बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर मोहनलाल अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, आशुतोष भालोटिया, शिव अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, कृष्णकुमार अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, अमित पुरी, योगेश जायसवाल, छट्ठीलाल जायसवाल और अमरनाथ खरवार सहित नगर के कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.