सिसवा के चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज में छात्र बवाल की जांच शुरू, स्कूल बस और कार का हुआ निरीक्षण

महराजगंज : महराजगंज सिसवा बाजार चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में गुरुवार को हुए छात्र उपद्रव की जांच अब औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। शिक्षक नंदन सिंह को हटाए जाने और एक छात्र की पिटाई के विरोध में छात्रों द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले को लेकर शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर गठित जांच टीम विद्यालय पहुंची। इस जांच टीम में प्रधानाचार्य श्याम बहादुर व प्रधानाचार्य सुभाष चंद शामिल थे। टीम ने सबसे पहले घटना में क्षतिग्रस्त स्कूल बस और कार का निरीक्षण किया। इसके बाद शिक्षकों के साथ एक अहम बैठक कर पूरी घटना की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान शिक्षकों से घटना के सभी पहलुओं की विस्तार से जानकारी ली गई। टीम ने विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवाजी सिंह और प्रबंध कमेटी के सदस्यों से भी पूछताछ की। प्रधानाचार्य श्याम बहादुर ने बताया कि घटनाक्रम की गहन छानबीन की गई है और सभी तथ्यों के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी जाएगी। इस मौके पर प्रबंध तंत्र के प्रमुख रामदेव तुलस्यान, हरिराम भालोटिया, प्रदीप तुलस्यान, जयप्रकाश भालोटिया सहित अन्य सदस्य और शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.