संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, पुलिस जांच में जुटी

महराजगंज : सिसवा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के काली मंदिर रोड स्थित एक घर में शुक्रवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर कोठीभार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, मीराबाई नगर निवासी रवि जायसवाल की 25 वर्षीय पत्नी मानसी जायसवाल ने शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यह कदम उसने पारिवारिक कलह के चलते उठाया। परिजनों ने जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर मानसी को बाहर निकाला और तुरंत सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोठीभार थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक किसी की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
महिला की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.