सावन का अंतिम सोमवारः त्रिवेणी से जल भरने निकले हजारों काँवरिया, बौरहवा बाबा धाम में करेंगे जलाभिषेक

महाराजगंज : सावन माह के अंतिम सोमवार को भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने के उद्देश्य से सिसवा क्षेत्र व आसपास के गांवों से शनिवार सुबह भारी संख्या में श्रद्धालु ‘काँवरिया बम’ नेपाल स्थित पवित्र त्रिवेणी धाम के लिए रवाना हुए। श्रद्धालु हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों के साथ भक्ति में लीन होकर काँवर यात्रा पर निकले। जानकारी के अनुसार, हजारों काँवरिए नेपाल की त्रिवेणी नदी में पवित्र जल भरकर रविवार की भोर में ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ सिसवा लौटेंगे। इसके बाद वे पैदल यात्रा करते हुए प्रसिद्ध बौरहवा बाबा धाम पहुंचेंगे, जहां सोमवार को भोलेनाथ का विधिवत जलाभिषेक किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में इस दौरान भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। जगह-जगह कांवर सेवा शिविर, जलपान केंद्र और स्वास्थ्य सहायता केंद्र लगाए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही चिकित्सा सुविधा और मार्गों की सफाई पर भी विशेष निगरानी रखी है।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.