सावन के अंतिम सोमवार पर बउरहवा बाबा के जलाभिषेक हेतु कांवड़ यात्रा शुरू

महराजगंज : सावन मास के अंतिम सोमवार को हरपुर पकड़ी स्थित प्राचीन बउरहवा बाबा मंदिर में जलाभिषेक के लिए शनिवार को सिसवा से हजारों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर रवाना हुए। श्रद्धालु नेपाल स्थित त्रिवेणी धाम से पवित्र जल लेकर सोमवार की भोर में बाबा का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़िए ट्रेन और निजी वाहनों से नेपाल की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। गाजे-बाजे और बोल बम के जयघोषों से सिसवा नगर गूंज उठा। नगर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत समागम देखने को मिला। सिसवा नगरपालिका क्षेत्र सहित कोठीभार, लोहेपार, बरवा द्वारिका, बीजापार, गंगौली, सिसवा खुर्द, सबया, मटियरिया, घिवहा, शितलापुर, रुदलापुर, चिउटहा, कटहरी और जहदा समेत आसपास के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। रविवार को श्रद्धालु त्रिवेणी धाम से जल भरकर पैदल यात्रा प्रारंभ करेंगे और सिसवा पहुंचकर विश्राम स्थलों पर रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार की भोर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बउरहवा बाबा का विधिवत जलाभिषेक किया जाएगा। धार्मिक आस्था से परिपूर्ण इस यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हैं, जिससे क्षेत्र में आस्था और उल्लास का माहौल व्याप्त हैं।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.