पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त पर हुआ कार्यक्रम

महराजगंज - निचलौल विकासखंड के कटहरी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त के अवसर पर शनिवार को कटहरी स्थित के.के फर्टिलाइज़र पर नेशनल फर्टिलाइज़र लिमिटेड के गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गन्ना समिति सिसवा के उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मौजूद रहे। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं की सराहना की और कहा कि “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने किसानों को आर्थिक मजबूती देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”इस अवसर पर नेशनल फर्टिलाइज़र लिमिटेड के एरिया मैनेजर श्री राजेश द्विवेदी, जिला प्रबंधक श्री आलोक तिवारी, अकाउंटेंट श्री संजीव कुमार चौधरी और के.के. फर्टिलाइज़र के प्रोपराइटर श्री अरुण कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 75 किसान – पुरुष और महिलाएं – सक्रिय रूप से शामिल हुए। उन्हें योजना से जुड़ी अहम जानकारियाँ दी गईं, साथ ही खाद और कृषि उत्पादों से संबंधित अन्य तकनीकी जानकारी भी साझा की गई। यह आयोजन न केवल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के प्रति किसानों में विश्वास को मजबूत करता है, बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता और पारदर्शिता लाने की दिशा में भी एक महत्त्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
रिपोर्टर - मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.