त्रिवेणी धाम से पवित्र जल लेकर सिसवा पहुंचे कांवरिए, सोमवार को बउरहवा बाबा पर करेंगे जलाभिषेक

महराजगंज : सावन माह के अंतिम रविवार को श्रद्धा और आस्था से भरे कांवरियों का विशाल जत्था नेपाल स्थित पवित्र त्रिवेणी धाम से पवित्र जल लेकर सिसवा बाजार पहुंचा। नगर में प्रवेश के साथ ही "बोल बम" के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कांवरियों ने नगर के प्रमुख मंदिरों — राम जानकी मंदिर, वन देवी मंदिर, श्याम मंदिर, सायर देवी मंदिर और जायसवाल नगर स्थित शिव मंदिर में रात्रि विश्राम किया। स्थानीय धार्मिक संगठनों एवं सेवा समितियों ने कांवरियों का पुष्प वर्षा और भंडारे के माध्यम से स्वागत किया। जगह-जगह पेयजल, प्रसाद व चिकित्सा सेवा की भी व्यवस्था की गई थी। रात्रि विश्राम के बाद यह जत्था सोमवार की सुबह बउरहवा बाबा धाम के लिए रवाना होगा, जहां वे पवित्र जल से भगवान भोलेनाथ का विधिवत जलाभिषेक करेंगे। इस पावन यात्रा के चलते नगर में भक्तिभाव और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क कांवर यात्रा के सुचारु संचालन हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर भारी वाहनों का मार्ग डायवर्ट किया गया है, जिससे कांवरियों की यात्रा निर्बाध रूप से सम्पन्न हो सके। कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्गवलिया पुल और निचलौल बस स्टैंड के पास बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जा रहा है। बउरहवा बाबा मंदिर परिसर में जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.