बउरहवा बाबा मंदिर पर जलाभिषेक को उमड़े हजारों कांवड़िए, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

महराजगंज : महराजगंज में सिसवा विकासखंड के (हरपुर पकड़ी) — सावन के अंतिम सोमवार को हरपुर पकड़ी स्थित प्रसिद्ध बउरहवा बाबा मंदिर पर हजारों कांवड़िए जलाभिषेक करेंगे। आज देर शाम नेपाल के त्रिवेणी धाम से पवित्र जल लेकर कांवड़िए सिसवा पहुंचे, जहां नगर के विभिन्न विश्राम स्थलों पर उनके भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है। मंदिर कमेटी, ग्रामप्रधान प्रदीप मिश्र और वालंटियरों ने मिलकर व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। भीड़ नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर व आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भंडारे, बैरिकेडिंग और भजन संध्या का आयोजन किया गया है। मंदिर के पुजारी लाल बहादुर ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी मंदिर सुबह 4 बजे खुलेगा, जिसके बाद कांवड़िए बाबा का जलाभिषेक करेंगे सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.