मगरमच्छ ने बुजुर्ग के ऊपर किया है हमला

महाराजगंज : कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिसोखोर मे एक बुजुर्ग के ऊपर मगरमच्छ ने किया हमला बुजुर्ग घायल ग्राम सभा बिसोखोर निवासी निवासी गोरख यादव उम्र 65वर्ष को सालीपुर सोता के पास नहर पार करते समय मगरमच्छ ने उनके बाएं हाथ पर हमला कर दिया किसी तरीके से अपनी जान बचाए वहीं तब तक मगरमच्छ नहर के दूसरी छोर से पानी के अंदर चला गया वहीं बुजुर्ग के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर घायल बुजुर्ग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया
रिपोर्टर : अरुणेश कुमार गुप्ता
No Previous Comments found.