अंतिम सोमवार को सबाय में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 'हर हर महादेव' के जयकारों से गूंजा माहौल

महाराजगंज : सावन के पावन महीने के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सिसवा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर सबया बिचला टोला, निचलौल विकासखंड के कटहरी, भोथीयाही, पकड़ी भारत खंड और बिसोखोर स्थित शिव मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सैकड़ों महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पहुंचे।
स्थानीय निवासी चंद्रशेखर प्रजापति, अभय चौरसिया, आशीष चौरसिया, बृजेश कुमार, अशोक कुमार, अभिषेक कुमार, मोहित शर्मा, रोहित शर्मा, मुन्ना गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, संदीप गुप्ता, मनोज कुमार व आदित्य चौरसिया ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान शिव को जल चढ़ाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इसी आस्था के साथ क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु, खासकर युवा पैदल ही इटहिया स्थित बाबा मंदिर पहुंचे, जिसे मिनी बाबा धाम के नाम से भी जाना जाता है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। जगह-जगह 'हर हर महादेव' और 'बोल बम' के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। बारिश के बीच भी भक्तों की आस्था डगमगाई नहीं और श्रद्धालु भीगते हुए बाबा भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक करते नजर आए। प्रशासन और स्थानीय समिति द्वारा सुरक्षा व व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे भक्तों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.