शांति भंग के आरोप में सात अभियुक्त गिरफ्तार

महाराजगंज : जिले में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोठीभार थाना पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अरविंद सिंह पुत्र गुलाब निवासी बरवा द्वारिका, मोहन पुत्र सिंघासन,अनिल यादव पुत्र अधारे, दीनानाथ पुत्र कैलास, राकेश पुत्र कैलास (सभी निवासी चैनपुर), गोविंद पुत्र रामप्रसाद और खेदन पुत्र बंदी (दोनों निवासी बिलासपुर) शामिल हैं। सभी आरोपियों को भा.दं.वि. की धारा 151/107/116 (या जैसा उपयुक्त हो यदि बीएनएस लागू हो तो BNS की धारा 170) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। कोठीभार पुलिस ने बताया कि शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना स्तर पर विशेष निगरानी और दबिश अभियान तेज कर दिया गया है।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.