कटहरी से हेवती मार्ग की बदहाल सड़क बनी हादसों का कारण, ग्रामीणों में आक्रोश

महाराजगंज : कटहरी से हेवती मार्ग से जुड़े कटहरी से पकड़ी भारत खंड होकर कमता, घोरनर, श्रीनगर, करीडिहा होते हुए हेवती तक की सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढों में तब्दील इस सड़क पर प्रतिदिन बाइक और साइकिल सवार गिरकर घायल हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों में गहरी नाराजगी है। समाजसेवी राधेश्याम मौर्य, कोमल भारती, शरीफ अली, सगीर अली, रामु यादव, अजीत शर्मा, अख्तर अली, बिकाऊ अहमद, बालकिशन मिश्रा, कौशल अली, बबलू, शहजाद और पीयूष समेत कई राहगीरों ने बताया कि कटहरी बाजार से जिला मुख्यालय तक जाने के लिए यह प्रमुख मार्ग है, लेकिन वर्षों से यह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस समस्या की सुध नहीं ली है। सड़क पर बने गहरे गड्ढों की वजह से जहां दोपहिया वाहन चालक अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं, वहीं कई बार चार पहिया वाहन भी असंतुलित होकर खेतों में पलट चुके हैं। रोजाना आवागमन करने वाले ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.