कंपोजिट विद्यालय गुर्चिहा की छात्रों ने सेना के जवानों को बाँधी राखी

महराजगंज : आज दिनांक 8/8/2025 को कंपोजिट विद्यालय गुर्चिहा में सेना के  जवानों को राखी बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया l  जिसमें विद्यालय की बहनों द्वारा सेना के जवानों को राखी बाँधा गया l सहायक अध्यापक डा० रमेश कुमार यादव 'अहान', प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश मिश्र, एवं समस्त विद्यालय स्टॉफ व बच्चों के सहयोग से रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l S.S.B. जवान बृजेश कुमार, CRPF जवान कृष्णा कुमार, CRPF जवान प्रमोद यादव एवं अन्य ट्रेनी जवान सचिन यादव, बाल गोविंद, बृजेश भारती, अनिल यादव, अविनाश,संजय यादव को विद्यालय की बहनों निधि, सुनैना, रंजना, दीक्षा, रोशनी, नंदनी आदि ने स्वनिर्मित तिरंगा राखी बांध कर जवानों के दीर्घायु की कामना की और उनसे देश रक्षा का आशीर्वाद भी लिया l जवानों ने भी बहनों की रक्षा का वादा किया l सहायक अध्यापक डा० रमेश ने रक्षा बंधन पर स्वरचित काव्य भी प्रस्तुत किया l अन्त में विद्यालय परिवार की ओर से सभी जवानों का सम्मान करके उन्हें विदा किया गया l

रिपोर्टर : महमूद आलम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.