आलमाइटी की छात्राओं ने पुलिसकर्मियो को बांधी राखी: पुलिसकर्मियों ने दिया सुरक्षा का वचन

महराजगंज : नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित आलमाइटी पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज की छात्राओं ने रक्षा बंधन से एक दिन पहले पुलिस कर्मियों को राखी बांधी।पुलिसकर्मियों ने छात्राओं से राखी बंधवाते समय उनको सुरक्षा का वचन दिया।इस दौरान विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल रहा।हर पुलिसकर्मी छात्राओं से राखी बंधवाने को आतुर दिखा।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि यह कार्यक्रम एक सराहनीय पहल है। इससे पुलिस एवं आम जनता के बीच अच्छी समझ पैदा होगी।शनिवार को भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन मनाया जाएगा। पुलिसकर्मी अपना घर परिवार छोड़कर हमारी रक्षा करते हैं रक्षा बन्धन के दिन उनकी कलाई सूनी न रहे इसी सोच के साथ छात्राओं ने एक दिन पहले ही उन्हें राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया।इस इस दौरान उपस्थित उपनिरीक्षक दीपक यादव,सावन्त कुमार एवं गजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि वह पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित हैं और बहनों की रक्षा, सुरक्षा और आत्म स्वाभिमान के लिए हर समय तत्पर हैं।इसी क्रम में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सिद्धान्त को प्रथम,श्रेया को द्वितीय तथा दीपिका को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने मेडल व शील्ड देकर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार ,ईश्वर चंद चौरसिया,दुर्गेश यादव, शबी अहमद, मो०फारूक सिद्दीकी, अंगद प्रसाद,श्रवण कुमार,एम०ए०सिद्दीकी, अशोक कुमार,पी०एस० चौहान, एम० ए० लारी,मुकेश मिश्रा,हमीदा बेगम, सीताराम चौहान, विनय पांडेय, समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर : इरफ़ान
No Previous Comments found.