सबया में रक्षाबंधन की रौनक, रंग-बिरंगी राखियों और मिठाइयों से सजे बाजार

महाराजगंज : सबया में श्रावण मास की पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला पावन पर्व रक्षाबंधन आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। त्योहार को लेकर बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली। रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानों पर महिलाओं और युवतियों की खूब भीड़ रही। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सूर्योदय से दोपहर 3:30 बजे तक रहा। स्थानीय दुकानदार बैजनाथ, तमेव पटवा, प्रदीप चौहान और मनोज कुमार ने बताया कि इस बार स्टोन, रुद्राक्ष और विभिन्न डिज़ाइन वाली राखियां अधिक लोकप्रिय हैं। वहीं मिठाइयों की दुकानों पर भी बहनों की खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही। पिछले दिनों की बारिश के कारण शुरुआत में त्योहार के फीका पड़ने की आशंका थी, लेकिन मौसम साफ होने से बाजारों में रौनक लौट आई। छोटे बच्चों में भी रक्षाबंधन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। शिवम कन्नौजिया, नित्य कन्नौजिया, शुभ कन्नौजिया,अर्पित, कार्तिक, किरन, निशा, शिला, सुशीला, पूनम और मंजू सहित समस्त बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.