सबया में किसान गोष्ठी, आलू की उन्नत खेती पर जोर

महाराजगंज : नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 16 सरदार पटेल नगर, सबया उत्तर टोला स्थित हट्ठी माई कोल्ड स्टोरेज परिसर में रविवार को किसान गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें किसानों को आलू की बुआई की उन्नत तकनीक और उससे होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य रामप्यारे पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि किसान मिट्टी की जांच कराकर विभिन्न किस्मों के आलू की खेती से अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। कृषि विज्ञान केंद्र बसुली के वैज्ञानिक विजय चंद्रा ने गन्ना, धान, मक्का, दलहनी-तिलहनी फसलों के साथ आलू की मिश्रित खेती और जैविक उर्वरकों के प्रयोग को लाभकारी बताया।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख कैप्टन मानवेंद्र सिंह ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप फसलों के चयन पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान जितेंद्र बहादुर उर्फ नथुनी सिंह, सुधीर सिंह, रामचंद्र जायसवाल, जनार्दन यादव, बच्चन लाल गौड़, धर्मेंद्र कुमार मल्ल, अरुण कुमार पांडेय, रमेश चौरसिया आदि ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन मदन पांडेय ने किया। इस दौरान अवनींद्र सिंह, हरिशंकर सिंह, राजेश सिंह, भोरिक यादव, याकूब अली रायनी, रविंद्र गुप्ता, मोहन सिंह, राजू सिंह, राजदेव यादव, आशुतोष सिंह, अली हुसैन सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.