सिसवा में एफ़एलएन प्रशिक्षण प्रारंभ, पहले बैच में 100 शिक्षक होंगे प्रशिक्षित

महाराजगंज : महाराजगंज के सिसवा विकास क्षेत्र के अंतर्गत बीआरसी केंद्र पर सोमवार को बेसिक शिक्षकों का एफ़एलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी) प्रशिक्षण शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ सिसवा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। बीईओ सिसवा ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के शिक्षण कौशल को और बेहतर बनाएगा तथा कक्षा को बालकेंद्रित बनाने में सहायक होगा। प्रशिक्षक एआरपी अरविन्द जायसवाल ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य नवीन पुस्तकों पर समझ विकसित करना है, जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। प्रशिक्षक अरुण सिंह ने जानकारी दी कि पहले बैच में 100 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर एआरपी सूरज यादव व देवेंद्र पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षण में राजकुमार, नीरज, वंदना, श्रीप्रकाश मिश्रा, रिजवान, धर्मेन्द्र सिंह, अश्वनी केडिया, संजय,रमेश,प्रभाकर, आशुतोष, अयूब अली, सुनीता यादव, कुसुम यादव, गिरधारी, पंकज सिंह, नंदू गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.