एम.पी मोंटेसरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

महराजगंज : महराजगंज जनपद के कोल्हुई  में बेहतर शिक्षा व अनुशासन के लिए सुप्रसिद्ध एम.पी मोंटेसरी स्कूल में शुक्रवार को 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्सोल्लाष के साथ मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि कोल्हुई थाने के पुलिस उपनिरीक्षक अंजनी कुमार रहे। ध्वजारोहण कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक मन्तू प्रसाद अग्रहरी व उपनिरीक्षक अंजनी कुमार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती सहित तमाम वीर सपूतों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। प्रबंधक ने दीप प्रज्वलित कर उपस्थित बच्चो व शिक्षकों को संबोधन करते हुए स्वतन्त्रा दिवस के महत्व को बताया। मुख्य अतिथि अंजनी कुमार ने बच्चो को तमाम वीर सपूतों का परिचय कराते हुए आजादी में उनके योगदान पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने यह बताया कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन सम्पूर्ण देश में बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह वह दिन है जब भारत को एक आजाद देश का दर्जा मिला। उन्होंने बच्चो को देशभक्ति के साथ-साथ देश हित में भी कार्य करने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्हे छात्र छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक नृत्य , संगीत , ड्रामा व भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन बच्चो के बीच मिस्ठान वितरण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर डी.एस अग्रहरी, प्रिंसिपल संध्या गुप्ता, सहायक अध्यापक विवेक प्रताप सिंह, आशीष कन्नौजिया, शशिबला श्रीवास्तव, अवंतिका मद्धेसिया,रुचि शर्मा ,बबिता गुप्ता, मनहूर खान , रिया गुप्ता, संजना रौनियार ,शालिनी श्रीवास्तव , नाज़िया खान, प्रीति वरुण आदि शिक्षकगण सहित गैर शिक्षक कर्मचारी महेंद्र, अनीस ,किसलावती, वीरेंद्र मौजूद रहे।

रिपोर्टर : इरफान अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.