घुघली पनियरा व सिसवा के मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित

महराजगंज - युवा कल्याण विभाग द्वारा घुघली ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में घुघली, पनियरा व सिसवा ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों के युवक व महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल ने किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राकेश पटेल ने खिलाड़ियों को खेलों के माध्यम से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने और प्रतिभा निखारने की प्रेरणा दी। श्री जायसवाल ने कहा कि खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करें।कार्यक्रम में एडीओ (सहकारिता) कमलेश शाही, एडीओ (ISB) सुधीर श्रीवास्तव, एडीओ (पंचायत) नजीर अहमद समेत अन्य अधिकारी व मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्टर - मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.