थानेदार का गुस्सा छलका, बोले– नौकरी छोड़ दूँगा; वीडियो वायरल

महराजगंज - जिले के कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का गुस्सा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ नोकझोंक के दौरान उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें वे कह रहे हैं– “ऐसी नौकरी की ऐसी की तैसी करता हूँ, इस्तीफा देकर चला जाऊँगा। दो मिनट लगेगा सबको सही करने में।” जानकारी के अनुसार, मामला ग्राम बिसोखोर के एक मंदिर से जुड़ा है, जहां हर तीन वर्ष में धार्मिक कथा और पूजा-पाठ का आयोजन होता है। मंगलवार को आयोजन के लिए चंदा एकत्र करने के दौरान गांव में विवाद हुआ। इसी को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और ईसाई मिशनरियों पर हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं और थानेदार धर्मेंद्र सिंह के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर थानेदार का पारा चढ़ गया और उन्होंने नौकरी छोड़ने तक की बात कह डाली। वीडियो में पुलिसकर्मी कार्यकर्ताओं को थाने से बाहर निकालते हुए भी नजर आ रहे हैं। घटना के बाद वीडियो वायरल हो गया है और इलाके में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, ग्रामीणों ने भी इस मामले में तहरीर देकर पूजा-पाठ में बाधा डालने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।


रिपोर्टर - मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.