एक्सीलेंट एकेडमी में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह कर शिक्षकों का मान बढ़ाया

महाराजगंज - बृजमनगंज ब्लॉक के महुलानी स्थित लाला जोत के एक्सीलेंट एकेडमी परिसर में आज शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामयी माहौल में मनाया गया, इस अवसर पर देश के उपराष्ट्रपति एवं महान शिक्षा शास्त्री डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, साथ ही उनके प्रेरणादायी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार, संस्था से जुड़े शिक्षकगण, सहयोगी सदस्य, क्षेत्र के संभ्रांत लोग एवं सभी शिक्षिकाओं-शिक्षकों का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान प्रबंधक श्री हरिकरन चौरसिया ने सभी को अंगवस्त्र, मिष्ठान्न एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस पावन अवसर पर प्रधानाचार्य संजय चौरसिया ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों व छात्रों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।

रिपोर्टर - मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.