आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत सिसवा विधानसभा सम्मेलन का आयोजन

महराजगंज - स्थानीय सिल्वर फीनिक्स मैरिज हाल में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत सिसवा विधानसभा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने कहा कि देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। “हर घर स्वदेशी” के संकल्प के साथ देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में कमी कर व्यापारियों और आम जनता को राहत प्रदान की है।कार्यक्रम के संयोजक एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल ने कहा कि स्वदेशी को अपनाकर भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के व्यापार जगत को नई ऊर्जा और सुरक्षा मिली है। कार्यक्रम का संचालन रणधीर सिंह ने किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी, प्रमोद जायसवाल, धर्मनाथ खरवार, जितेंद्र बहादुर सिंह, दयाशंकर सिंह, हरिकिशुन कुशवाहा, शिब्बू खान, राजू सिंह, श्रीराम शाही, राममिलन गुप्ता, प्रमोद जायसवाल (पिंटू), प्रमोद चौरसिया, दिनेश पांडेय, राजेश वैश्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और व्यापारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर - मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.