शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया भव्य पथ संचलन

महाराजगंज - में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को सिसवा बाजार में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से हुआ। स्वयंसेवकों का अनुशासित दल नगर के प्रमुख मार्गों — अमरपुरवा, गोपालनगर, मिस्कारी टोला, रोडवेज बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,शायरस्थान चौक, नौकाटोला और इस्टेट चौक — से होते हुए पुनः प्रारंभिक स्थल पर पहुंचा। मुख्य अतिथि जिला प्रचारक विनय ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता के लिए निरंतर कार्यरत है। संघ ने अपने 100 वर्षों के इतिहास में लाखों स्वयंसेवकों को राष्ट्रसेवा के लिए तैयार किया है। आज संघ पर्यावरण संरक्षण, परिवार संवर्धन और समाज एकीकरण के भाव से आगे बढ़ रहा है। पथ संचलन के दौरान मिस्कारी टोला में मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर सामाजिक सौहार्द की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता,सीओ शिवप्रताप सिंह,प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह,चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज,महिला-पुरुष एसआई,एलआईयू के विमलेश तथा पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। इस अवसर पर नगर कार्यवाह अमित पूरी, नगर संचालक मोहन अग्रवाल,अरविंद आचार्य,नागेन्द्र मल्ल,अमरनाथ खरवार,निरंकार सिंह,शिवकुमार सिंह,योगेश जायसवाल, कौशलेंद्र सिंह, दयाशंकर सिंह,धर्मनाथ खरवार,श्रीराम शाही,मनीष पांडेय,आशुतोष भालोटिया,सोनू जायसवाल,अभिमन्यु चौरसिया सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


रिपोर्टर - मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.