त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क,सिसवा में चला सघन चेकिंग अभियान

महराजगंज : दीपावली और छठ जैसे प्रमुख पर्वों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। बुधवार की देर शाम कोठीभार पुलिस ने सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के इस्टेट तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन तलाशी ली। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया।
अभियान के दौरान पुलिस ने चाय-पान की दुकानों और आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
चेकिंग टीम में एसआई राहुल राय, चंदन कुमार, वीरेंद्र मौर्य तथा कॉन्स्टेबल राजू, संदीप, सिकंदर आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.