सेंट जोसेफ की बेटियों ने कबड्डी में दिखाया दम,जीता गोल्ड मेडल

महाराजगंज : सिसवा बाजार ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिसवा की कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। यह प्रतियोगिता एस.के.एस.डी. स्कूल, सिसवा में आयोजित हुई, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।
सेंट जोसेफ की बालिका टीम ने उत्कृष्ट तालमेल, दमदार रणनीति और जोश के साथ खेलते हुए विरोधी टीमों को मात दी। विजेता टीम में उपासना मिश्रा, महविस जिया, अनामिका राव, सानिया रैनी, सना, माही अग्रवाल, अनुष्का पाठक, स्वर्णिम प्रियदर्शी और अमृता चौहान शामिल रहीं।
खिलाड़ियों के इस सामूहिक प्रदर्शन ने विद्यालय और पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय के चेयरमैन ओ. ए. जोसेफ ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्राओं की मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है। उन्होंने कहा कि ऐसी जीतें समाज में बेटियों की प्रतिभा और सामर्थ्य का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करती हैं।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.