सांसद-विधायक खेल स्पर्धा में एस.के.एस.डी. विद्यालय के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

महाराजगंज : महाराजगंज के सिसवा नगर पालिका के एस.के.एस.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सांसद-विधायक खेल स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम विजेता रही, वहीं खो-खो प्रतियोगिता में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी में भी एस.के.एस.डी. की टीम ने बाजी मारते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया-400 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में अंजलि सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर सीनियर बालक दौड़ में अभिषेक यादव विजेता और आयुष यादव उपविजेता रहे। विद्यालय प्रबंधन ने सभी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.