हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी दो दिवसीय हनुमान महोत्सव का आयोजन

महाराजगंज : निचलौल क्षेत्र के जय श्री हनुमान सेवा समिति पैकौली कला मे बड़े धूम धाम से किया जा रहा है जिसका शुभारंभ दिनांक 23 अक्टूबर दिन गुरुवार और समापन24 अक्टूबरदिन शुक्रवार को रितेश पांडे (पत्रकार) के माध्यम से हो रहा है ,जिसमें पहले दिन का 23 अक्टूबर दिन गुरुवार को हनुमान पूजन ,भजन संध्या, सहभोज एवं 8:00 से झांकी और जागरण विहार के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। दूसरे दिन 24 अक्टूबर दिन शुक्रवार को 11 बजे से विराट दंगल जिसमें बिहार , नेपाल , गोरखपुर और क्षेत्रीय पहलवानों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। साथ ही मेले का आयोजन है शाम 7 बजे सम्मान समारोह ,उद्बोधन और पुनः सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम जिसके मुख्य अतिथि प्रेम सागर पटेल सिसवा विधायक (सभापति पंचायती राज्य उत्तर प्रदेश) भी उपस्थित होंगे ।
इसमें मौजूद होंगे राज फायर एंड ग्रुप और सुपरस्टार सिंगर गोलू दबंग जी , प्रियंका तिवारी जी , अमजद अली म्यूजिकल ग्रुप वह फोक भारत समाचार के विजेता वीर सेन सूफी जी साथ ही मंच के कलाकार जुगेश निराला जी , भोजपुरी हास्य कलाकार एंकर दी आनंद जी खेसारी टू और भी बहुत सारे क्षेत्रीय कलाकार अपनी उपस्थिति देंगे ।
आप सभी हनुमान महोत्सव पैकोली कला के इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित होकर मेला दंगल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल बनाए ।
रिपोर्टर : अरुणेश कुमार गुप्ता
No Previous Comments found.