छठ महापर्व से पहले सरदार पटेल नगर में घाटों की सजधज, सफाई अभियान चला

महराजगंज : छठ महापर्व को लेकर सरदार पटेल नगर पालिका परिषद क्षेत्र में तैयारी जोरों पर है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घाटों की साफ-सफाई, रंगाई–पुताई और सौंदर्यीकरण का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है।

वार्ड नंबर 16 सरदार पटेल नगर के सभासद अभिमन्यु चौरसिया ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए छठ घाटों की सफाई के साथ रंगाई–पुताई का कार्य कराया। इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुंदर वातावरण में पूजा-अर्चना का अवसर प्रदान करना है।

नगर पालिका परिषद सरदार पटेल नगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल एवं उनके प्रतिनिधियों ने भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्व के दौरान स्वच्छता व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

स्थानीय नागरिकों ने सभासद व नगर पालिका प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि छठ जैसे लोक आस्था के पर्व पर स्वच्छ घाटों की व्यवस्था सराहनीय पहल है।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.