अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर दिए निर्देश
महाराजगंज : महाराजगंज में छठ महापर्व के मद्देनज़र नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गिरजेश जायसवाल ने रविवार को नगर क्षेत्र स्थित राम जानकी मंदिर छठ घाट एवं स्टेट चौक छठ घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था की तैयारियों का बारीकी से जायज़ा लिया और संबंधित कर्मचारियों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व है, ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस दौरान श्री भगवंत प्रसाद जी, विभाग के प्रभारी सहित अन्य नगर पालिका कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और छठ महापर्व का आयोजन शांतिपूर्ण एवं भव्य रूप से संपन्न हो। अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गिरजेश जायसवाल ने नगरवासियों से अपील की कि वे सुरक्षित रहें, स्वच्छता बनाए रखें और श्रद्धा-भाव से सूर्य उपासना करें। उन्होंने छठ पूजा के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएँ भी दीं।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.