सिसवा बाजार में श्रद्धा और भक्ति से मनेगा श्री श्याम जन्मोत्सव
महाराजगंज : सिसवा बाजार में लखदातार श्री श्याम प्रभु का पावन जन्मोत्सव आगामी 31 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को पूरे श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन सुन्दर दीप इंडिया निधि लिमिटेड, बैंक रोड, सिसवा बाजार के प्रांगण में किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 7 बजे से भजन संध्या के साथ होगा। इसी दौरान जन्मोत्सव ज्योति प्रज्वलित कर भक्तगण श्याम नाम में लीन होंगे। इसके पश्चात सायं 7:30 बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल भंडारे का आयोजन रहेगा। भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायिका रुचि किंकर (कानपुर), भजन गायक शिव केडिया, उमेश उमंग, उत्सव शर्मा एवं अमित अंजन (सिसवा बाजार) अपनी सुरीली वाणी से श्याम भक्ति का अमृत बरसाएंगे।
आयोजक मंडल ने क्षेत्रवासियों से सपरिवार कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्याम प्रभु के जन्मोत्सव का पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.