सिसवा में सरदार पटेल जयंती पर निकली एकता पदयात्रा, रेलवे स्टेशन परिसर में हुई जनसभा
महाराजगंज : सिसवा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर शनिवार को सिसवा नगरपालिका में एकता पदयात्रा और जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की कमान पंचायती राज समिति के सभापति व सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल और एकता यात्रा के जिला प्रभारी रामजियावन मौर्य ने संभाली।
दोपहर 12 बजे इस्टेट तिराहे से निकली पदयात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए सिसवा रेलवे स्टेशन कंपाउंड पहुंची। यहां जनसभा आयोजित की गई।
सभा में विधायक प्रेमसागर पटेल ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि पटेल ने सैकड़ों रियासतों को जोड़कर देश को एक मजबूत ढांचा दिया। उनके योगदान को देश सदैव याद रखेगा।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख कोदई निषाद, जितेंद्र बहादुर सिंह, गौतम तिवारी, बृजेश पांडेय, हरिराम भालोटिया, राजन विश्वकर्मा, आशीष सिंह, रोशन मद्धेशिया, मदन राजभर, अरुण पटेल, जितेंद्र वर्मा, संजय मौर्य, मनोज सिंह, अजय सिंह, जगरनाथ गोंड, जयप्रकाश भालोटिया, गंगासागर जायसवाल और गोविंद मालवीय सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया


No Previous Comments found.