सबया रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क हादसा — पति-पत्नी की मौत
महाराजगंज : कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े डीसीएम वाहन से जा टकराई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना रात करीब 8:15 बजे हुई। सिसवा से निचलौल की ओर जा रही बाइक जैसे ही सबया रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुँची, सामने खड़े डीसीएम से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि दोनों सवार मौके पर ही बुरी तरह घायल हो गए। मृतकों की पहचान निचलौल थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बूढ़ाडीह निवासी 45 वर्षीय बीरबल और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना में शामिल डीसीएम वाहन को जब्त कर लिया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.