लुंबिनी महोत्सव में अव्यवस्थाओं पर जनता का रोष

महाराजगंज - हर साल की तरह इस वर्ष भी भैरहवा में लुंबिनी महोत्सव (व्यापारी मेला) भले ही धूमधाम से खोला गया हो, लेकिन मेले में अव्यवस्था और महंगाई को लेकर आम जनमानस में गहरा रोष देखने को मिल रहा है। मेले में लगाए गए कई स्टॉल्स पर बाजार भाव से कहीं अधिक दामों पर सामान बेचे जा रहे हैं। ग्राहकों का आरोप है कि दुकानदार मनमाने रेट वसूल रहे हैं, जबकि वही सामान शहर के बाजार में काफी कम कीमत पर आसानी से मिल रहा है। इससे लोगों में भारी नाराज़गी है।खाने-पीने की दुकानों की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है। कई स्टालों पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह लापरवाह मिली। ग्राहकों का कहना है कि बासी और खराब गुणवत्ता वाला खाने पीने का समान परोसा जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ सकते हैं। वहीं कई दुकानों पर घटिया क्वालिटी का सामान ऊँचे दामों पर बेचे जाने की शिकायतें भी सामने आई हैं। स्थानीय नागरिक राकेश मद्देशिया, रमेश वर्मा, प्रिंस कुमार सन्तोष शर्मा निवासी नौतनवा गिरजेश , मनीष कुमार, सन्तोष कुमार निवासी ठूठीबारी, मुकेश, संजय लोध निवासी कोल्हुई, सहित कई लोगो ने बताया ने बताया की मेले के आयोजकों तथा प्रशासन से तत्काल जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि लोगों को ठगे जाने से बचाया जा सके और मेले की विश्वसनीयता बनी रहे।

रिपोर्टर : श्रवण यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.