क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों की प्रगति और आगामी योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा
महाराजगंज - सिसवा ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख कोदई निषाद की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों,वर्तमान वित्तीय वर्ष की प्रगति तथा आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत में अधिकारियों ने वर्ष 2024–25 के तहत चल रहे कार्यों की स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए प्रस्तावित योजनाओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए गए। खंड विकास अधिकारी अर्जुन चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए किसानों और जनप्रतिनिधियों से पराली न जलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण को गंभीर नुकसान होता है,इसलिए सभी लोग जागरूकता बढ़ाने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी बताया कि फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य रूप से पूरा कराया जाए,जिसके लिए 25 नवंबर को प्रत्येक गाँव में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
सहायक विकास अधिकारी कृषि धीरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना,किसान गोल्डन कार्ड तथा गेहूँ क्रय व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अब तक 1014 क्विंटल गेहूँ की बिक्री हो चुकी है,जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिला है। बैठक में मनरेगा योजनांतर्गत वर्ष 2025–26 के कार्यों की समीक्षा की गई तथा वित्तीय वर्ष 2026–27 के लिए नए प्रस्तावों को अनुमोदन दिया गया। इसके साथ ही पंचम वित्त आयोग एवं केंद्रीय वित्त आयोग की योजनाओं पर भी चर्चा करते हुए आगामी कार्ययोजना तैयार की गई। अधिकारियों ने कहा कि सभी विकास कार्य पारदर्शिता,गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएँ। अंत में प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह ने सिसवा ब्लॉक क्षेत्र के प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर सरकारी योजनाओं को हर ग्राम तक पहुँचाने में सराहनीय भूमिका निभाई है और आगे भी यही सहयोग जारी रहेगा।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख कोदई निषाद,खंड विकास अधिकारी अर्जुन चौधरी,धीरेंद्र प्रताप सिंह,लल्ले सिंह,प्रदीप मिश्र,बृजेश पाण्डेय,जगरनाथ गौड़,राजन विश्वकर्मा,अजय सिंह,जितेंद्र कुमार,उमरेंद्र सिंह,संजय प्रसाद,प्रदीप साहनी,मनोहर साहनी, जितेंद्र चौधरी,जितेंद्र सिंह,ब्रह्मानंद पटेल,पंचम पाठक और गोविंद मालवीय सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.