वॉलीबॉल फ़ाइनल में ब्लू हाउस का शानदार प्रदर्शन

महाराजगंज - सिसवा बाजार स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद दिवस के दूसरे दिन वॉलीबॉल फ़ाइनल मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर रहा। पूरे मैदान में उत्साह का माहौल था। इस फाइनल वालीबॉल मैच में ब्लू हाउस ने शानदार दबदबा दिखाते हुए विजय का परचम लहराया। ब्लू हाउस के इंचार्ज गंगाधर दुबे के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों आयुष दुबे, यशवर्धन पांडे, मोहम्मद अमज़द अली, साहिल अहमद, विनम्र अग्रवाल, निखिल सोनी, तिव्य, चंदन कुमार, आनंद, कृश जायसवाल ने अद्भुत तालमेल, लगन और धैर्य का परिचय देते हुए उत्कृष्ट खेल दिखाया। वहीं,व्हाइट हाउस के खिलाड़ी भी पूरे जोश के साथ मैदान में डटे रहे। इंचार्ज  सतीश तिवारी के निर्देशन में सुहैल अहमद, नसीम, इरफान, सना, आदित्य, सक्षम, दिलशाद और परमेश्वर ने बेहद संघर्षपूर्ण प्रदर्शन कर उपविजेता स्थान हासिल किया। उनका खेल खेलभावना व अनुशासन का प्रतीक रहा।इस बाबत विद्यालय के चेयरमैन ओ. ए. जोसेफ ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल केवल जीत-हार नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, टीमवर्क और चरित्र निर्माण का माध्यम है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करने, लक्ष्य निर्धारित करने और जीवन में ऊँचाइयाँ छूने की प्रेरणा दी।इस रोमांचक मुकाबले ने विद्यालय के खेल दिवस को यादगार बना दिया और छात्रों में नए उत्साह व ऊर्जा का संचार किया।इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

रिपोर्टर - मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.