मण्डलस्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में आरपीआईसी का जलवा, दो मॉडल प्रथम स्थान पर

महराजगंज : जुबली इंटर कॉलेज, गोरखपुर में आयोजित मंडलस्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी 2025 में आरपीआईसी स्कूल के विद्यार्थियों ने इस बार नया कीर्तिमान स्थापित किया। एक ही विद्यालय से सबसे अधिक प्रोजेक्ट्स का चयन और कई श्रेणियों में शीर्ष स्थान प्राप्त होना प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रहा। निर्णायक मंडल ने आरपीआईसी के मॉडलों को नवाचार और उपयोगिता दोनों में उत्कृष्ट बताया। धनंजय का स्मार्ट कृषियंत्र और कोमल का स्मार्ट सैंडल प्रथम स्थान पर कक्षा 10 के छात्र धनंजय सिंह द्वारा बनाया गया स्मार्ट कृषियंत्र पहले स्थान पर रहा। इसमें दवा छिड़काव, जुताई, बीज वितरण और सोलर पैनल जैसी बहुउपयोगी सुविधाएँ शामिल थीं, जिन्हें निर्णायकों ने व्यावहारिक कृषि तकनीक का बेहतर उदाहरण बताया। इसी श्रेणी में कक्षा 10 की छात्रा कोमल जायसवाल का स्मार्ट सैंडल भी पहले स्थान के लिए चयनित हुआ। प्रधानमंत्री पुरस्कार हेतु चयनित यह प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में भी खूब सराहा गया और मॉडल की तकनीकी खूबियाँ केंद्र में रहीं। हाइड्रोजन फ्यूल मॉडल और ऑटोमैटिक स्पीड कंट्रोल सिस्टम को मिला दूसरा स्थान कक्षा 9 के अनिक जायसवाल और आसिम अंसारी द्वारा तैयार हाइड्रोजन फ्यूल मॉडल को दूसरा स्थान मिला। विद्यार्थियों ने पानी से हाइड्रोजन गैस निकालकर उसे ऊर्जा के रूप में उपयोग करने की विधि को सरल और वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत किया।

इसके अलावा, आरपीआईसी के ही अमरेंद्र कुशवाहा का ऑटोमैटिक स्पीड कंट्रोल सिस्टम भी दूसरे स्थान पर रहा। यह यंत्र विद्यालय, अस्पताल और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के पास पहुँचते ही वाहन की गति स्वतः नियंत्रित कर देता है। अत्याधुनिक झूला और इको-फ्रेंडली सेनेटरी नैपकिन तीसरे स्थान पर
अंश, निहाल और सन्नी के अत्याधुनिक झूले ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह झूला बच्चे के बिस्तर गीला होने, तापमान बढ़ने या रोने पर तुरंत अलर्ट भेज देता है। कक्षा 10 की सोनाक्षी सिंह द्वारा केले के रेशों से तैयार बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी नैपकिन भी तीसरे स्थान पर रहा। पर्यावरण हितैषी इस मॉडल को निर्णायकों ने विशेष रूप से सराहा और इसे बेहतर विकल्प बताते हुए प्रोत्साहित किया। विद्यालय में खुशी, शिक्षकों ने दी बधाई एक ही विद्यालय से इतने बड़े स्तर पर इतने प्रोजेक्ट्स का चयन पहली बार हुआ है, जिससे विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल है।
जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रबंधक महंत तिवारी, प्रधानाचार्य पंकज तिवारी, सह-प्रबंधक धीरज तिवारी, विज्ञान शिक्षक तौसीफ अली, इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला एवं अन्य शिक्षकों ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.