अनियंत्रित कार दीवार से टकराई छह घायल

महाराजगंज : खड्डा से सिसवा के तरफ आ रही कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई जिससे उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया तिराहे पर बीती रात को खड्डा से सिसवा के तरफ आ रही कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई टक्कर इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए तथा कार के भीतर सीट खून से लथपथ हो गया। कार में सवार प्रदीप कुमार ग्राम हनुमानगढ़िया थाना सोनौली, राकेश सेमरहना महाराजगंज, जितेंद्र परसा मलिक,शिवम यादव बोदरवार परसामलिक रामशरण बैकुंठपुर परसा मलिक विवेक यादव सेमरा परसा मलिक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य  केन्द्र सिसवा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है। छानबीन की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.